![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210-0836342.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
दिल्ली चुनाव की मतगणना में बीजेपी को मिली बढ़त और संभावित जीत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है। सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में अब तक जितने भी घोटाले हुए हैं उसके लिए सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में SIT का गठन होगा और सभी घोटालों की जांच होगी।” बकौल सचदेवा, शीशमहल जानता के लिए खोला जाएगा।