![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250210-0848112.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। बकौल रिपोर्ट्स, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, रोहिणी सीट से जीते विजेंद्र गुप्ता, राजौरी गार्डन से जीते मनजिंदर सिंह सिरसा, मोतीनगर से जीते हरीश खुराना और सांसद मनोज तिवारी में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है।