![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250211-0804412.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्यभर में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के अब तक 192 संदिग्ध मरीज़ों का पता चला है और इनमें से 167 मरीज़ों में जीबीएस की पुष्टी हुई है। बकौल विभाग, इस बीमारी के कारण 1 मौत की पुष्टि की गई है जबकि 6 अन्य लोगों की मौत इसी बीमारी के कारण होने का शक है।