![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250211-0807462.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के मुताबिक, मज़बूत वैश्विक रुझानों और कमज़ोर रुपए के कारण सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत ₹2,430 बढ़कर ₹88,500/10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछले हफ्ते ₹86,070/10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच चांदी की कीमत भी ₹97,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।