उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
गंजा होने से हेयर फॉल रुकने के दावों पर डर्मेटोलॉजिस्ट मोनिका बम्बरू ने कहा है, “यह मिथक है। इसे 1928 से शोधकर्ता गलत बताते रहे हैं जब क्लीनिकल ट्रायल में शेविंग का हेयर ग्रोथ पर कोई असर नहीं दिखा था।” उन्होंने कहा, “इससे बालों की मज़बूती या उनका घनत्व नहीं बढ़ता। मज़बूती जेनेटिक्स और हार्मोनल फैक्टर पर निर्भर करती है।”