उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
प्रयागराज में जारी महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में अब तक 12 बच्चों का जन्म हुआ है जिनके नाम गंगा, जमुना, भोलेनाथ और बजरंगी रखे गए हैं। अस्पताल की मैटर्न रमा सिंह ने बताया, “29 दिसंबर को जन्मे एक बच्चे का नाम कुंभ रखा गया था और रविवार को जन्मे बच्चे का नाम उसके पिता कुंभ रखना चाह रहे थे।”
