![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212-0828292.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
उत्तराखंड में संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार ने 13 गांवों को आदर्श संस्कृत ग्राम घोषित किया है। अधिकारियों ने बताया कि इन गांवों में सभी कामकाज संस्कृत में होंगे और सूचनाएं भी संस्कृत में लिखी जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, सरकार द्वारा इसके लिए संस्कृत प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जिससे संस्कृत का व्यापक विकास होगा।