![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_155911_WhatsApp-1024x870.jpg)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री रहे प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद “घन्ना भाई” के असामायिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए प्रदेश के कला जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया है। महाराज ने कहा कि घनानंद ‘घन्ना भाई’ पहाड़ के मंझे हुए हास्य कलाकार थे। रामलीलाओं से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले ‘घन्ना भाई’ ने रेडियो, दूरदर्शन के साथ साथ कई गढ़वाली और कुमाऊंनी फिल्मों में हास्य अभिनय के माध्यम से अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है। सबको हंसाने वाले ‘घन्ना भाई’ जैसे उच्च कोटि के कलाकार का यूं एकाएक हमें छोड़कर चले जाना वास्तव में कला जगत की बड़ी क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।