![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_164653_WhatsApp-1024x548.jpg)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वृहद जन जागरुकता के तहत आज सिलगढ़ महोत्सव, ग्राम पंचायत तैला, जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग में आज दिनांक 12.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणजीत खनेड़ा एवं चौकी प्रभारी जखोली अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार द्वारा मेले में आये हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उपस्थित लोगों को बताया गया कि किस प्रकार नशा जीवन को प्रभावित करता है। इसकी लत ऐसी है कि यह आदमी को खोखला करने के उपरान्त भी उसका पीछा नहीं छोड़ती है। इसके लिए स्वंय को तथा अपने बच्चों को ऐसे माहौल से दूर रखना आवश्यक है। इसके लिए हमारी ही जिम्मेदारी बनती है, कि हमारे बच्चे तो इसकी गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं यदि आ रहे हैं या इस प्रकार का कोई संदेह हो तो बच्चे की निगरानी तथा कांउन्सिलिंग किया जाना आवश्यक है। साथ ही जनता को साइबर अपराध के बारे में बताया गया कि यह आज के समय में होने वाला सबसे सक्रिय अपराध है, इसमें किसी होटल बुकिंग के नाम पर हो चाहे हैली बुकिंग या चाहे किसी धमाकेदार ऑफर से सम्बन्धित किसी प्रकार के अज्ञात लिंक को खोलने एवं अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी देने से अकाउंट खाली हो जा रहे हैं साथ ही विभिन्न एप्स के माध्यम से लोन दिये जाने, विभिन्न ऑफरों के माध्यम से लॉटरी लगने जैसे कई प्रस्तावों के माध्यम से साइबर ठग लोगों को ठग रहे हैं तथा मेहनत की गाढ़ी कमाई साइबर ठगों के हाथों में चली जा रही है, इस प्रकार की किसी भी निजी जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्तियों से साझा न किये जाने के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया, साथ ही साइबर अपराध का शिकार हो जाने की दशा में साइबर हेल्पलाइन न0 1930 पर शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में जागरुक कराया गया तदोपरान्त उपस्थित लोगों को एन्टी ड्रग्स तथा साइबर अपराध से सम्बन्धित पम्पलेट भी वितरित किये गये। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के इस जागरुकता कार्यक्रम की आम जनमानस द्वारा सराहना की गयी है।