![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213-0823592.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
दिल्ली के पूर्व मंत्री व ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर कहा है, “दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरी दिल्ली बदल गई है और हमारी तो पूरी ज़िदंगी 180 डिग्री बदल गई है।” उन्होंने आगे कहा, “आज कहा जा सकता है कि हम वो नेता हैं जो बेरोज़गार हो गए हैं।”