![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213-0828522.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर शाम 6 बजे तक 2 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम समेत अन्य घाटों पर डुबकी लगाई। बकौल सरकार, महाकुंभ की शुरुआत से अबतक 48-करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल ज़ोन’ घोषित किया गया था।