![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213-0837372.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
अजमेर (राजस्थान) में बुधवार को 29,000-लीटर डीज़ल से भरा एक टैंकर, कार को बचाने के चक्कर में हाइवे पर पलट गया जिसका पता चलते ही आसपास के ग्रामीण बाल्टी, गिलास, डिब्बे आदि लेकर डीज़ल लूटने लग गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगाया और घंटेभर तक ट्रैफिक रोककर 2 क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा किया।