![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213-0849162.png)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
जनवरी 2025 में भारत में सबसे अधिक महंगे होने वाले खाद्य पदार्थ नारियल तेल (54.20%), आलू (49.61%), नारियल (38.71%), लहसुन (30.65%) और मटर (30.17%) रहे। वहीं, जनवरी में जीरा (-32.25%), अदरक (-30.92%), सूखी मिर्च (-11.27%), बैंगन (-9.94%) और एलपीजी (-9.29%) की कीमत सर्वाधिक घटी। गौरतलब है, जनवरी में खुदरा महंगाई दर 5 महीने के निचले स्तर (4.31%) पर आ गई।