![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250213_154428_Google-1024x600.jpg)
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
![](https://uttarakhanddaily.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250125_173202.jpg)
बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली को ‘मिनी भारत’ के रूप में दिखाने के लिए दिल्ली सरकार में दो उप-मुख्यमंत्री बनाने के विकल्प पर विचार कर रही है। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस कदम से पार्टी को विभिन्न जातियों, समुदायों और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि के विधायकों को समायोजित करने में मदद मिलेगी।