
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

बांसवाड़ा (राजस्थान) में हाइवे के किनारे की 111 बीघा सरकारी ज़मीन को ₹30-करोड़ में बेचे जाने का मामला सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, 2022-23 के बीच गढ़ी तहसील के तहसीलदार, 3 पटवारी और 7 गिरदावर ने घोटाले को अंजाम दिया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह यादव के अनुसार, आरोपियों के निलंबन की कार्रवाई शुरू की गई है व एसीबी इसकी जांच करेगी।