
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

‘मैनपाट’ (छत्तीसगढ़) को राज्य का ‘शिमला’ कहा जाता है। यहां मौजूद बिसरपानी गांव में एक जगह ऐसी है जहां पानी की धारा उल्टी बहती है। एक आम के पेड़ के पास भूगर्भ से पानी निकलता है जहां 20-25 मीटर तक यह पानी सीधी दिशा में बहता है और उसके बाद ढाल वाले स्थान से चढ़ाई की ओर बहता दिखता है।