
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

प्रयागराज (यूपी) में आयोजित महाकुंभ मेले में बनाए गए 100 बिस्तर के सेंट्रल हॉस्पिटल में अब तक 14 बच्चों का जन्म हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी बच्चों के नाम आध्यात्मिक व धार्मिक आधार पर कुंभ, गंगा, बजरंगी, यमुना, सरस्वती, नंदी, बसंत, बसंती, अमृत, शंकर, कृष्णा आदि रखे गए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, सभी का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ है।