उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
सीपीसीबी की रिपोर्ट में प्रयागराज महाकुंभ के जल में मल बैक्टीरिया (फेकल कोलीफॉर्म) का उच्च स्तर मिलने के दावों के बीच यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने एनजीटी को जवाब सौंपा है। बकौल यूपीपीसीबी, संगम के 6 पॉइंट पर पानी नहाने योग्य है और सिर्फ शास्त्री ब्रिज के पास बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड और फेकल कोलीफॉर्म में मामूली वृद्धि मिली है।
