उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
लिवर विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार सरीन ने ‘फैटी लिवर के मरीज़ के मॉर्निंग रूटीन’ के सवाल पर कहा है कि आपका सिस्टम ऐसा होना चाहिए कि बिना किसी लिक्विड के मोशन जा सके। उन्होंने कहा, “सुबह मेथी पानी या जीरा पानी पीना चाहिए, ऐसी बातों को गलत नहीं ठहरा रहा लेकिन चाय-सिगरेट पीकर मोशन जाने के आदत को बदलना चाहिए।”
