
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

‘न्यूज़ 18’ की रिपोर्ट के अनुसार, 26 फरवरी को महाकुंभ के समापन के दिन सौरमंडल के सात ग्रह भारत से आसमान में दिखाई देंगे। इससे पहले जनवरी 2025 में शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून एक सीध में दिखे थे जबकि 26 फरवरी को बुध भी इनमें शामिल हो जाएगा। 28 फरवरी को इस परिघटना की दृश्यता सबसे स्पष्ट होगी।