
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

दिल्ली सरकार में मंत्री बने कपिल मिश्रा से कवि कुमार विश्वास ने मुलाकात की है जिसका वीडियो मिश्रा ने X पर शेयर किया है। वीडियो में कुमार गले लगकर कपिल मिश्रा की पीठ थपथपाते नज़र आ रहे हैं। कपिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “समय भी ना बदल सकें, कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं।शुद्ध आनंद।”