
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

डॉक्टरों का मानना है कि दांतों में दर्द हार्ट अटैक का एक असामान्य लक्षण हो सकता है। उनके अनुसार, जब हृदय तक ब्लड सप्लाई रुक या धीमी हो जाती है तो बांहों, पीठ, जबड़े और पेट के साथ-साथ दांतों तक में दर्द होने लगता है। बकौल एक्सपर्ट्स, उस समय शारीरिक गतिविधि करने पर दांतों का दर्द और बढ़ जाता है।