
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

महाकुंभ में एक शख्स ‘डिजिटल स्नान सेवा’ दे रहा है जहां वह वॉट्सऐप से भेजी गई तस्वीरों को श्रद्धालुओं की तरफ से संगम में विसर्जित करता है और इसके लिए वह ₹1,100/व्यक्ति चार्ज लेता है। यूट्यूब पर इसको लेकर किए गए पोस्ट पर कई यूज़र्स भड़क गए। एक यूज़र ने लिखा, “राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट…।”