
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को बताया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब हमारी माताजी से मिल रहे थे तो उन्होंने कहा कि ‘माता जी हम आपकी पर्ची खोल रहे हैं’।” उन्होंने बताया, “पीएम ने मेरी मां से बोला ‘तुम्हारे मन में चल रहा है कि (बेटे का) ब्याह हो जाए।” यह सुनकर पीएम मोदी हंसने लगे।