
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना में जिन महिलाओं ने अभी तक निवेश नहीं किया है वे 31 मार्च तक इसमें निवेश कर सकती हैं। यह एक सरकारी योजना है जिसमें 7.5% की दर से सालाना फिक्स ब्याज मिलता है। इस योजना में कोई भी लड़की/महिला अपना अकाउंट पोस्ट ऑफिस /चुनिंदा बैंक में खुलवा सकती है।