
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

मार्च 2025 में अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे जिनमें 5 रविवार (2, 9, 16, 23 व 30 मार्च) और 2 शनिवार (8 व 22 मार्च) शामिल हैं। 13, 14 व 15 मार्च को होलिका दहन और होली को लेकर विभिन्न राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे। ईद-उल-फितर को लेकर 31 मार्च को बैंक बंद रहेंगे।