
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

जर्मिनेट इनवेस्टर सर्विसेज़ के सीईओ संतोष जोसफ ने कहा, “अगर आज किसी व्यक्ति को ₹10 लाख निवेश करना है तो इसका बड़ा हिस्सा शेयरों में लगाना ठीक रहेगा लेकिन रणनीति लंबी अवधि के उसके गोल के मुताबिक होनी चाहिए।” वन फाइनेंस के यश सेडानी ने कहा, “पूरा पैसा एक एसेट में निवेश करने की जगह पोर्टफोलियो एलोकेशन करना ठीक रहेगा।”