
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने X पर गुरुवार को एक वीडियो शेयर कर कहा, “प्रयागराज महाकुंभ अनगिनत यादों के साथ विदा हो चुका है लेकिन अब संगम तट के खाली घाट और महाकुंभ के विशाल क्षेत्र की ताज़ा तस्वीरें हर किसी को भावुक कर दे रही हैं।” सरकार ने आगे लिखा, “हज़ारों स्वच्छताकर्मियों की सेवा और उनका कार्य निरंतर जारी है।”