
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

दिल्ली में चांदनी चौक का खारी बावली बाज़ार एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाज़ार है। यहां देसी-विदेशी मसालों के अलावा ड्राई फ्रूट्स, जड़ी-बूटियां और अन्य खाद्य पदार्थ कम कीमतों पर मिल जाते हैं। यह बाज़ार हफ्ते में 6 दिन खुलता है और सिर्फ रविवार के दिन बंद रहता है। बकौल रिपोर्ट्स, यह बाज़ार 17 वीं शताब्दी में मुगलकाल में खुला था।