
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

चमोली (उत्तराखंड) में माणा गांव के पास हिमस्खलन में फंसे 55 मज़दूरों में से 50 को बचा लिया गया जिनमें से 4 की मौत हो गई। बचाए गए एक मज़दूर ने बताया, “सुबह कंटेनर से बाहर निकलने पर तेज़ गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनाई दी… सैलाब हमारी तरफ बढ़ रहा था… वहां कई फीट बर्फ जमी थी इसलिए हम भाग भी नहीं पाए।”