
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो

महाकुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोनस और छुट्टी का तोहफा दिया तो इसकी खुशी में एक पुलिसकर्मी की कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। पुलिसकर्मी कविता में कह रहा है, “कुंभ की ड्यूटी में हमको ट्रीटमेंट यह खास मिला है… काम हमारा अच्छा था… ऐसा हमको आभास मिला है… कुंभ की ड्यूटी खत्म… हुए हम बहुत खुश।”