
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो

पोस्ट ऑफिस की 5 साल की रिकरिंग डिपॉज़िट (आरडी) स्कीम अभी 6.7 % सालाना ब्याज दर ऑफर कर रही है। इसमें ₹2,000/ माह के निवेश पर मैच्योरिटी पर ₹1,42,732, ₹3,000/माह के निवेश पर ₹2,14,097, ₹4,000/माह के निवेश पर ₹2,85,463 और ₹,5000/माह के निवेश पर ₹3,56,830 मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम-से-कम ₹100/माह का निवेश कर सकते हैं।