उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
नागौर (राजस्थान) में बुधवार को 2 बिज़नेसमैन भाइयों ने अपने आईआईटियन भांजे की शादी में कुल ₹13.71 करोड़ का मायरा भरा। गाड़ियों के काफिले संग पहुंचे भाइयों ने मायरे में ₹1.31 करोड़ कैश, 6 रेज़िडेंशियल प्लॉट, 1 बोलेरो व 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 5 किलो चांदी व 1.6 किलो सोना दिया। बकौल ग्रामीण, यह अब तक ज़िले का सबसे बड़ा मायरा है।
