उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सुबी कक्कड़ ने बताया है कि बर्फ के पानी में चेहरा डुबोना हर किसी के लिए कारगर नहीं है। उन्होंने बताया, “सेंसटिव स्किन, रॉज़ेशिया या बहुत ड्राय स्किन वालों को इससे सावधान होना चाहिए… अत्यधिक ठंड से चेहरे में इरिटेशन, रेडनेस और ड्रायनेस हो सकती है… बार-बार बर्फ के पानी में चेहरा डुबोने से नेचुरल मॉयस्चर खत्म हो सकता है।”
