उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
बीजेपी की केरल इकाई के नेता पीसी जॉर्ज ने ईसाई माता-पिता को अपनी बेटियों की शादी 24 साल से पहले करने की सलाह देते हुए ‘लव जिहाद’ को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मीनाचिल तालुक में करीब 400 लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो गई हैं और ‘सिर्फ 41 लड़कियां वापस आई हैं’।
