उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
गत दिवस जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस चौकी जवाड़ी से तकरीबन 200 मीटर आगे केदारनाथ जाने वाले हाईवे पर व्यवस्थित जवाड़ी बाईपास पुल के दोनों छोरों पर पुल को सड़क से जोड़ने वाली एप्रोच रोड़ दोनों छोरों पर ढह गयी थी, जिस कारण इस पुल से होने वाली आवाजाही को सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णरूपेण रोक दिया गया था। आज प्रातःकाल एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने इस स्थल का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्ता कर जवाड़ी बाईपास पुल के दोनों छोरों पर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कर सड़क दुरुस्त किये जाने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित अधिकारियों के स्तर से बताया गया कि इस स्थल पर युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा जल्द से जल्द इस मार्ग को आवाजाही हेतु सुचारु किया जायेगा। इस स्थान पर मार्ग के बाधित होने के कारण सम्पूर्ण आवाजाही मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से की जा रही है। जनपद पुलिस के स्तर से यातायात विनियमन हेतु पुलिस बल की तैनाती की गयी है, श्रीनगर से ओर से आने वाले यातायात को मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग से होते हुए तिलवाड़ा की तरफ जाने की दशा में बेलनी पुल से होते हुए पुरानी सुरंग से भेजा जा रहा है तथा तिलवाड़ा की ओर से आने वाले यातायात को नई सुरंग से बेलनी होते हुए भेजा जा रहा है। बड़े वाहन बस इत्यादि की बेलनी पुल पर आवाजाही के समय वाहन के सवारियों को उतारने के उपरान्त खाली वाहन को पुल पार कराने के उपरान्त सवारियों को बिठाया जा रहा है।
उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के स्तर से अवगत कराया गया है कि ऐसे सभी भारी वाहन जो श्रीनगर गढ़वाल, घनसाली व कीर्तिनगर से जनपद रुद्रप्रयाग हेतु आवागमन करेंगे, उनके लिए टिहरी-घनसाली-तिलखाड़ा वैकल्पिक मोटर मार्ग का उपयोग किया जाएगा। इसी तरह ऐसे भारी वाहन जो ऊखीमठ से चमोली हेतु आवागमन करेंगे उनका आवागमन (संचालन) चोपता-पोखरी वैकल्पिक मोटर मार्ग से किया जाएगा।
