
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी संजीव कुमार सिंह का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है जिसमें वह बोल रहे हैं, “मन बड़ा विचलित है… क्योंकि 27 साल की सर्विस में कभी भी होली घर पर नहीं मनाई…इस बार उम्मीद थी कि घर जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन ऐसा नहीं हो पाया… कभी-कभी हमारे सोचने के अनुसार चीजें नहीं हो पाती हैं।”