
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विस फर्म रेमिटली द्वारा जारी इमिग्रेशन इंडेक्स 2025 के अनुसार, फिनलैंड लगातार 7वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है। सूची में डेनमार्क दूसरे, आइसलैंड तीसरे, स्वीडन चौथे और नीदरलैंड्स 5वें पायदान पर है। वहीं, नॉर्वे, लग्ज़मबर्ग, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्ज़रलैंड और न्यूज़ीलैंड भी शीर्ष 10 सबसे खुशहाल देशों की सूची में शामिल हैं।