
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
पीलीभीत (यूपी) में शुक्रवार को होली पर एक 16-वर्षीय लड़के का शव करीब 6 टुकड़ों में कटा मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 दिन से लापता लड़के का सिर, हाथ, पैर व धड़ अलग-अलग कर नदी में फेंके गए थे। बकौल परिजन, लड़के को बीते दिनों ‘इस बार कैसी होली खेलोगे, रंगों की या खून की’ की धमकी दी गई थी।