मुरादाबाद (यूपी) में होली पर कथित तौर पर गले नहीं लगाने पर एक युवक ने शख्स के जांघ में गोली मार दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आरोपी जिससे मिलने आया था वह नहा चुका था और उसके मिलने से इनकार करने पर उसने फायरिंग की। एक अन्य शख्स को भी चोट आई है।