
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
एक महिला सब-इंस्पेक्टर का आरोप है कि देहरादून के होटल में असलम नामक कॉन्स्टेबल ने उसका रेप किया और फिर घटना के वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार यौन उत्पीड़न किया। बकौल पीड़िता, उसे घटना के दिन रुकने के लिए होटल रूम की ज़रूरत थी जिसे कॉन्स्टेबल ने बुक किया और फिर कमरे तक छोड़ने के बहाने उसका रेप किया।