
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
अल्मोड़ा। द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया ब्लॉक के अमसारी गांव के पूर्व सैनिक भुवन कठैत गैरसैंण में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। 43 वर्ष कठायत ने सोमवार से रामलीला मैदान गैरसैंण में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। वह विधानसभा में पहाड़ी समाज के लिए अपमानजनक शब्द बोलने वाले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पदमुक्त करने, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पद से हटाने, स्थायी राजधानी गैरसैंण बनाने और प्रदेश में मूल निवास, भू कानून और धारा 371 लागू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।कठैत ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से प्रदेश की जनता प्रेमचंद अग्रवाल के खलिाफ़ आंदोलित है। 2 मार्च को उक्रांद के आह्वान रैली और 6 मार्च को गैरसैंण में विशाल रैली के बाद भी मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पहाड़वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। मांगें पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगा। अनशन से पहले कठैत और उनके समर्थकों ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।11 मार्च से अनशन कर रहे अमसारी अल्मोड़ा के निवासी पूर्व सैनिक कठैत का कहना है कि वह वित्त मंत्री अग्रवाल एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के बयान से दुखी हैं। इसीलिए होली त्योहार न मनाने का निर्णय लेते हुये उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ी है। मांगें माने जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। अनशनकारियों का कहना है कि उनके अनशन को राजनीतिक तौर पर समर्थन नहीं चाहिए और किसी को भी झंडे डंडे के साथ अनशन में प्रतिभाग नहीं करना चाहिए। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी धूमादेवी, जगदीश ढौंडियाल, ममंद सिलंगी की मीना देवी, नंदन सिंह नेगी, घुमा देवी आदि थे।