
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन के 1,161 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, चार्ज मैकेनिक, एमपी अटेंडेंट ट्रेड में की जाएंगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 3 अप्रैल तक cisfrectt.cisf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पे लेवल-3 के तहत चयनित उम्मीदवारों को ₹21,700-₹69,100 वेतन दिया जाएगा।