
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
अमेरिका में रह रहे मशहूर हेमेटोलॉजिस्ट व ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है कि एक पैकेट मैगी में क्या-क्या होता है। उन्होंने कहा, “सबसे पहले ढेर सारा मैदा, फिर पाम ऑयल, फिर ढेर सारा नामक, फिर थोड़ा सा वीट ग्लूटेन और मैगी मसाला जिसमें कई मसाले होते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि इसमें चीनी और कलर भी होता है।