उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
अंतरिक्षयात्रियों सुनिता विलियम्स, वुच विल्मोर और अन्य 2 अंतरिक्षयात्रियों को धरती पर लेकर आ रहे स्पेस X ड्रैगन कैप्सूल के अमेरिका में फ्लोरिडा तट पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद यान के आसपास डॉलफिंस तैरती हुईं नज़र आ रही हैं। गौरतलब है कि सुनीता और विल्मोर 286 दिनों से इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में फंसे हुए थे।
