
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
नंदानगर। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान नासा में ज्योतिषाचार्य डॉ. रमेश पांडे को उत्तराखंड विद्वत सभा का संरक्षक मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने डाॅ. पांडे काे शाॅल ओढ़ाकर और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
आचार्य डॉ. रमेश पांडे वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ में तीन बार के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। वे मूल रूप से नंदानगर के घूनी गांव के निवासी हैं। 11 वर्षों तक वे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में रहे। इसके पश्चात बनारस हिंदू विवि से ज्योतिष शास्त्र पर पीएचडी की। डॉ. पांडे 25 करोड़ मंत्रों को हस्तलिखित करने का अभियान भी चला रहे हैं जो सनातन धर्म में पहली बार होने के साथ ही ऐतिहासिक है।