
उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आरबीआई के मुताबिक, बैंक डिपॉज़िट से लेकर शेयर मार्केट तक देश में लाखों-करोड़ रुपए लावारिस पड़े हुए हैं। एनडीटीवी प्रॉफिट ने आरबीआई के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि बैंक डिपॉज़िट में ₹78, 213 करोड़, इंश्योरेंस सेक्टर में (मार्च 2024 तक) ₹20,062 करोड़, ईपीएफओ में ₹1,45,082 करोड़ और शेयर्स में (मार्च 2023 तक) ₹25,000 करोड़ लावारिस पड़े हुए हैं।