
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग निरीक्षक मनोज नेगी द्वारा आज दिनांक 21.03.2025 को कोतवाली रुद्रप्रयाग में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले विभिन्न ग्रामों के ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी ली गयी, जिसमें सभी ग्राम चौकीदारों को अपने-अपने गांवो में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों एवं समूह की गतिविधियों पर नजर रखने एवं तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। अवगत कराया कि प्रत्येक ग्राम प्रहरी को पता होना चाहिये कि उसके क्षेत्र में कौन आपराधिक आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा कौन नशा बेचता है। गांव में शान्ति तथा सौहार्द का वातावारण बनाये रखने के लिए चौकीदारों को उनके कर्तव्यों से सम्बन्धित उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 में वर्णित धाराओं की जानकारी भी दी गई।