
उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
दिल्ली से आए पांच युवकों में से एक युवक नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।