
उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
अभी तक लोगों को पासपोर्ट बनवाने और पासपोर्ट से संबंधित अन्य कामों के लिए देहरादून आना पड़ता है। गढ़वाल क्षेत्र में पासपोर्ट ऑफिस खुलने से लोगों को आसानी होगी।गढ़वाल के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जल्द ही गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी।उन्होंने लिखा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा।